---Advertisement---

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान के दोनों पैरों के उड़े चिथड़े; किया गया एयरलिफ्ट

On: February 11, 2025 9:28 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है। इस घटना में एक सीआरपीएफ जवान के दोनों पैर उड़ गए हैं और वह बुरी तरह से घायल है। मामला दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बॉर्डर पर बसे जगरगुंडा क्षेत्र के कमलपोस्ट की है।

मंगलवार को दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर जगरगुंडा क्षेत्र के कमलपोस्ट कैम्प से सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान रवाना हुए थे। ये टीम एरिया डोमिनेशन और नक्सल गश्त सर्च के लिए निकली हुई थी। जवानों की टीम सर्चिंग कर ही रही थी कि अचानक प्रेशर IED ब्लास्ट हो गया। इसके चपेट में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट में आकर जवान के दोनों ही पैर उड़ गए। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now