---Advertisement---

बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के 2 जवान घायल

On: July 8, 2025 2:21 PM
---Advertisement---

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED धमाके में CRPF के दो जवान घायल हो गए। दोनों जवानों के पैरों समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताबिक, CRPF 229 के जवान बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर ड्यूटी पर निकले थे। गश्त से लौटते समय जब जवान स्टेट हाईवे के पास स्थित कैंप के करीब पहुंचे, तभी नक्सलियों ने पहले आईईडी विस्फोट किया और फिर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है।

दोनों घायल जवानों को रेस्क्यू कर सबसे पहले बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें