---Advertisement---

चाईबासा: बाजार में हड़िया पी रहे युवक को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, बाइक भी फूंकी

On: July 13, 2024 4:42 AM
---Advertisement---

चाईबासा: सोनुआ थानाक्षेत्र के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित नचलदा गांव में लगे साप्ताहिक हाट में आये एक युवक की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने युवक के मोटरसाइकिल को भी जला दिया। घटना गुरुवार शाम की है। इस घटना के बाद हाट बाजार में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को सोनुआ थाना पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद किया। नक्सलियों ने युवक की क्यों हत्या की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही मृतक की पहचान हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक युवक सोनुआ की ओर से अपाची बाइक में नचलदा गांव पहुंचा था। वह स्कूल के पास लगी ग्रामीण हाट में हड़िया पी रहा था। इसी समय करीब आधा दर्जन नक्सली हाट में पहुंचे और उससे बातचीत करते हुए उसे डंडे से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now