ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

छत्तीसगढ़:- बीजापुर जिले के दरभा में स्थित एक ग्रामीण बाजार में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बीजापुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कुटरू थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह करीब साढ़े नौ बजे नक्सलियों ने बाजार में सुरक्षा के लिए तैनात की गई सीएएफ (CAF) की एक टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ”नक्सलियों के एक छोटे समूह ने सीएएफ (CAF) टीम का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर तिजाऊराम भुआर्य पर पीछे से उनकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किया।” सीएएफ (CAF) की चौथी बटालियन दरभा में पदस्थ तुजाउराम भुआर्य मूलतः कांकेर के रहने वाले थे। नक्सली वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गये। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई।