---Advertisement---

छत्तीसगढ़: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की 2 शिक्षादूतों की हत्या, ‌इलाके में दहशत का माहौल

On: July 16, 2025 3:03 AM
---Advertisement---

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने 2 शिक्षादूतों की हत्या कर दी। जबकि नारायणपुर में एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। 15 जुलाई की सुबह पीलूर गांव के जंगल में लाशें बरामद हुई हैं। जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने भोपालपटनम ब्लॉक के टेकमेटा और पीलूर गांव में कार्यरत दो शिक्षादूतों सुरेश मेट्टा (28 वर्ष) और विनोद मड़े (32 वर्ष) की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने 13 जुलाई की शाम दोनों को उनके घरों से अगवा किया था। अगली रात 14 जुलाई को दोनों के शव गांव के पास जंगल में फेंक दिए गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में इस घटना को अंजाम दिया। दोनों शिक्षादूत वर्ष 2019 से पदस्थ थे और ब्लॉक मुख्यालय में लगातार आना-जाना करते थे। इसी वजह से माओवादियों को उन पर संदेह हुआ। सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा पहले भी उन्हें चेतावनी दी गई थी। दोनों ही शिक्षादूत के बेहतर कार्य को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इनका सम्मान भी किया था।

इस घटना के बाद इलाके में फैले दहशत के कारण ग्रामीण अब तक पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवा सके हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से इस घटना की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस घटना के साथ ही इस साल अब तक बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा में लगभग 25 लोगों की जान जा चुकी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें