पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) ने एक बार फिर से पलामू जिले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए दहशत फैलाई है। रविवार की देर शाम नावाजयपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
बाइक से पहुंचे नक्सली, लेवी वसूली की थी मंशा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर करीब पांच नक्सली कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे। सभी ने खुद को टीएसपीसी का सदस्य बताते हुए मजदूरों और कर्मचारियों को धमकाया और फिर हवा में कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद नक्सली मौके से जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस का मानना है कि इस घटना का मकसद ठेकेदार से लेवी वसूली करना था।
पुलिस का सर्च अभियान शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही नावाजयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
सबजोनल कमांडर नगीना के दस्ते का नाम आया सामने
बताया जा रहा है कि बाइक सवार नक्सली खुद को टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर नगीना के दस्ते का सदस्य बता रहे थे। फायरिंग पूरी तरह से दहशत फैलाने और इलाके में अपनी पकड़ दिखाने के इरादे से की गई।
लंबे समय बाद निर्माण स्थल पर फायरिंग
स्थानीय जानकारों का कहना है कि कई वर्षों बाद इस इलाके में किसी सड़क निर्माण स्थल पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की घटना हुई है। नावाजयपुर और आसपास के क्षेत्र को पहले से ही टीएसपीसी का प्रभाव क्षेत्र माना जाता रहा है। यहां पहले भी कई बार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। फिलहाल इलाके में टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत गंझू का वर्चस्व माना जाता है।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
फायरिंग की इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा बलों की गश्ती बढ़ा दी गई है और रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पलामू: रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने की फायरिंग, मजदूरों और कर्मचारियों को दी धमकी

