नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन के नामांकन की तैयारी तेज कर दी है। वे आगामी 20 अगस्त को संसद भवन में नामांकन दाखिल करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, नामांकन कुल चार सेट में दाखिल किया जाएगा। हर सेट पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों के हस्ताक्षर होंगे। पहले सेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करेंगे। बाकी तीन सेटों पर केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं के हस्ताक्षर होंगे।
दिल्ली पहुंचे एनडीए उम्मीदवार
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन सोमवार (18 अगस्त) को दिल्ली पहुंचे। भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, जेडीयू नेता संजय झा, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल, मिलिंद देवड़ा, एआईएडीएमके नेता थंबी दुरै, टीडीपी नेता लावु श्रीकृष्णा, एजीपी नेता बीरेंद्र प्रसाद बैश्य और एलजेपी नेता चिराग पासवान मौजूद रहे।
मंगलवार को एनडीए सांसदों से परिचय
मंगलवार (19 अगस्त) को एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें सीपी राधाकृष्णन को सांसदों से औपचारिक रूप से परिचित कराया जाएगा। इस दौरान नामांकन की औपचारिकताओं पर चर्चा होगी और सांसद नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
दिल्ली पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एक्स (X) पर एक पोस्ट में राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और उनके दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन और सेवा कार्यों की सराहना की।
भाजपा अध्यक्ष ने की घोषणा
रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने औपचारिक रूप से राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। पार्टी के संसदीय बोर्ड ने सहयोगी दलों से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। वहीं, सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं से बातचीत कर सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए समर्थन भी मांगा।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल (31 जुलाई 2024 से पदस्थ)
फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल
मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार
दो बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं
एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन के नामांकन के साथ ही यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होंगे।