---Advertisement---

उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को करेंगे नामांकन, पीएम मोदी बनेंगे प्रस्तावक

On: August 18, 2025 10:00 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन के नामांकन की तैयारी तेज कर दी है। वे आगामी 20 अगस्त को संसद भवन में नामांकन दाखिल करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, नामांकन कुल चार सेट में दाखिल किया जाएगा। हर सेट पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों के हस्ताक्षर होंगे। पहले सेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करेंगे। बाकी तीन सेटों पर केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं के हस्ताक्षर होंगे।

दिल्ली पहुंचे एनडीए उम्मीदवार

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन सोमवार (18 अगस्त) को दिल्ली पहुंचे। भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, जेडीयू नेता संजय झा, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल, मिलिंद देवड़ा, एआईएडीएमके नेता थंबी दुरै, टीडीपी नेता लावु श्रीकृष्णा, एजीपी नेता बीरेंद्र प्रसाद बैश्य और एलजेपी नेता चिराग पासवान मौजूद रहे।

मंगलवार को एनडीए सांसदों से परिचय

मंगलवार (19 अगस्त) को एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें सीपी राधाकृष्णन को सांसदों से औपचारिक रूप से परिचित कराया जाएगा। इस दौरान नामांकन की औपचारिकताओं पर चर्चा होगी और सांसद नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

दिल्ली पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एक्स (X) पर एक पोस्ट में राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और उनके दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन और सेवा कार्यों की सराहना की।

भाजपा अध्यक्ष ने की घोषणा

रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने औपचारिक रूप से राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। पार्टी के संसदीय बोर्ड ने सहयोगी दलों से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। वहीं, सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं से बातचीत कर सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए समर्थन भी मांगा।

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल (31 जुलाई 2024 से पदस्थ)

फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल

मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार

दो बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए

तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं

एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन के नामांकन के साथ ही यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई