सिसई:- झारखंड सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पिछले वर्ष राज्य सरकार के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम से ग्रामीणों को सुविधा और विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला था। वही झारखंड सरकार फिर से 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिन बृहस्पतिवार को सिसई प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में विभागीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव ने आवश्यक बैठक किया।
बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष किरण बाड़ा, उतरी जिप सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी, प्रमुख मीना देवी, अंचलाधिकारी नितेश रोशन खलखो, कल्याण पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, पर्यवेक्षक, स्वयंसेवक, सभी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर, और प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव ने कहा पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी विभाग के अलग-अलग स्टॉल विभाग पोस्टर के साथ लगाए जाएंगे। जहां पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी आम जनों को झारखंड सरकार के द्वारा संचालित सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादन करेंगे।
ताकि ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जा सकें। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में लगने वाले शिविर का तिथि इस प्रकार हैं। 30 अगस्त को मुर्गू पंचायत भवन, 31 अगस्त को कुदरा पंचायत भवन, 2 सितंबर को बरगांव उत्तरी और दक्षिणी पंचायत भवन, 3 सितंबर को ओलमुंडा पंचायत भवन, 4 सितंबर को नगर पंचायत भवन, 5 सितंबर को पंडरिया और रेड़वा पंचायत भवन, 6 सितंबर को लरंगो और पूसो पंचायत भवन, 9 सितंबर को सिसई पंचायत भवन, 10 सितंबर को बोंडो पंचायत भवन, 11 सितंबर को शिवनाथपुर पंचायत भवन, 12 सितंबर को भदौली और लकेया पंचायत भवन, 13 सितंबर को भुरसो और छारदा पंचायत भवन, में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।