जमशेदपुर: बागबेड़ा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के तहत हवाई हमले से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह पूर्व नियोजित अभ्यास श्री कृष्णा इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल (रोड नंबर 1) और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नया बस्ती (रोड नंबर 3) में किया गया। इसका उद्देश्य आम जनता और खासकर स्कूली बच्चों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना था।
