---Advertisement---

नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस डायमंड लीग का खिताब, 88.16 मीटर का किया थ्रो

On: June 21, 2025 1:58 AM
---Advertisement---

Diamond League 2025: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। 20 जून (शुक्रवार) को पेरिस में हुए इस इवेंट में नीरज ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के जूलियन वेबर को पराजित किया। नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर दूर भाला फेंकते हुए जीत पक्की कर दी। नीरज पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर से पराजित हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने उन दो हार का बदला ले लिया है। जूलियन वेबर ने भी अपनी शुरुआत शानदार की और पहले प्रयास में ही 87.88 मीटर की दूरी तय की, लेकिन वह नीरज से पीछे रह गए और टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा आठ साल बाद पेरिस डायमंड लीग में वापसी की। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 2017 में यहां जूनियर विश्व चैंपियन के रूप में हिस्सा लिया था। उस समय नीरज ने 84.67 मीटर भाला फेंककर पांचवां स्थान हासिल किया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now