ख़बर को शेयर करें।

NEET PG Result 2025: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने मंगलवार शाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही इस परीक्षा में शामिल हुए करीब 2.42 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो गया।

नीट पीजी 2025 में जनरल/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों का कटऑफ 276 अंक और एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों का कटऑफ 235 अंक है। वहीं, जनरल पीडब्लूडी कैटेगरी का कटऑफ 255 अंक है

कब हुई थी परीक्षा

NEET PG 2025 का आयोजन 3 अगस्त 2025 को किया गया था। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में देशभर के सेंटरों पर हुई थी।

कहां और कैसे देखें रिजल्ट

NEET PG 2025 का रिजल्ट NBEMS की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी नीचे बताए गए आसान स्टेप्स से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

1. सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं।


2. होम पेज पर “NEET PG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।


3. खुलने वाले लॉगिन पोर्टल पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें।


4. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।


5. स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है।


रिजल्ट घोषित होने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MD/MS और PG डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले होंगे। काउंसलिंग की तिथियां जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) द्वारा जारी की जाएंगी। उम्मीदवारों को MCC और राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार अपडेट देखते रहना चाहिए।