ख़बर को शेयर करें।

NEET UG 2024 Counseling: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 की काउंसलिंग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। NEET UG ऑल-इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीट काउंसलिंग आज, 6 जुलाई को शुरू होने वाली थी। अब काउंसलिंग की नई तारीख जल्द जारी होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी करेगी।

जानकारी के अनुसार, अधिकारी नीट यूजी पर 8 जुलाई को  सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को कई याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है, जिनमें 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा की काउंसलिंग टालने से इनकार करते हुए कहा था कि यह कोई ‘ओपन एंड शट’ प्रक्रिया नहीं है। कोर्ट ने 5 मई को परीक्षा आयोजित करने में कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर एनटीए, केंद्र और अन्य को नोटिस जारी किया था।