---Advertisement---

नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग अगले आदेश तक स्थगित, जल्द हो सकता है नई तारीख का ऐलान

On: July 6, 2024 8:00 AM
---Advertisement---

NEET UG 2024 Counseling: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 की काउंसलिंग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। NEET UG ऑल-इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीट काउंसलिंग आज, 6 जुलाई को शुरू होने वाली थी। अब काउंसलिंग की नई तारीख जल्द जारी होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी करेगी।

जानकारी के अनुसार, अधिकारी नीट यूजी पर 8 जुलाई को  सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को कई याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है, जिनमें 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा की काउंसलिंग टालने से इनकार करते हुए कहा था कि यह कोई ‘ओपन एंड शट’ प्रक्रिया नहीं है। कोर्ट ने 5 मई को परीक्षा आयोजित करने में कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर एनटीए, केंद्र और अन्य को नोटिस जारी किया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें