---Advertisement---

नेपाल और ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बनाई जगह, 19 टीमों का नाम हुआ तय; अब सिर्फ एक स्लॉट खाली

On: October 16, 2025 1:08 PM
---Advertisement---

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल और ओमान ने भी अपना टिकट पक्का कर लिया है। इसके साथ ही अब तक कुल 19 टीमें अगले साल होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि सिर्फ एक स्लॉट खाली रह गया है।

नेपाल ने ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के सुपर-6 स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने चारों मैच जीत लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। दूसरी ओर, ओमान भी लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर टॉप-2 में शामिल है, जिससे दोनों टीमों की विश्व कप में जगह सुनिश्चित हो गई है।

बुधवार को यूएई की समाओ पर 77 रनों की बड़ी जीत ने नेपाल और ओमान के लिए रास्ता और आसान कर दिया। इसी क्वालीफायर से तीसरी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगी, लेकिन अभी उसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल टेबल में यूएई तीसरे स्थान पर है, मगर उसकी वर्ल्ड कप में एंट्री अभी पक्की नहीं है।

तीसरी बार खेलेंगे नेपाल और ओमान

ओमान की टीम 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी खेल चुकी है। यह तीसरा मौका होगा जब ओमान विश्व कप में नजर आएगा — इससे पहले वह 2016 और 2024 में भी टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुका है। नेपाल की टीम भी तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में कदम रखेगी। हालांकि, 2024 वर्ल्ड कप में नेपाल और ओमान दोनों ही पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए थे, लेकिन इस बार दोनों टीमों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

भारत और श्रीलंका करेंगे संयुक्त मेजबानी

2026 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर करने जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा। इस बार भी 2024 की तरह ग्रुप स्टेज से होते हुए टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी और इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।

अब तक क्वालीफाई करने वाली 19 टीमें

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएसए, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल और ओमान।

तीन टीमों के बीच लड़ाई


टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जहां 19 टीमों के नाम तय हो चुके हैं तो वहीं अब सिर्फ एक स्थान खाली है। इसके लिए तीन टीमें रेस में बनी हुई हैं। एशिया-ईस्ट पेसेफिक क्वालीफायर राउंड को देखा जाए तो उसमें सुपर सिक्स की प्वाइंट्स टेबल में यूएई, जापान और कतर के पास मौका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

टीम इंडिया को बड़ा झटका! उप-कप्तान श्रेयस अय्यर आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक

IND vs AUS 3rd ODI: रोहित-विराट की जोड़ी ने मचाया धमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी मात

IND W vs NZ W: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सेंचुरी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, मैथ्यू शॉर्ट और कोनोली चमके; कोहली फिर जीरो पर आउट

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI का सख्त रुख, मोहसिन नकवी को दी चेतावनी; कहा – जल्द वापस करो नहीं तो…

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में ‌बनाई 1-0 की बढ़त