---Advertisement---

नेपाल का 100 रुपये का नोट बढ़ाएगा तनाव! नई करेंसी में भारत के इन क्षेत्रों को दिखाया अपने देश का हिस्सा

On: November 27, 2025 8:51 PM
---Advertisement---

काठमांडू: नेपाल ने भारत के साथ सीमा विवाद को एक बार फिर हवा देते हुए नया 100 रुपये का नोट जारी किया है। नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) द्वारा जारी इस नोट में वह संशोधित राजनीतिक नक्शा छापा गया है, जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है। यह कदम दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट पैदा कर सकता है। भारत इन इलाकों को अपना अभिन्न क्षेत्र मानता है और 2020 से नेपाल के इस दावे का लगातार विरोध करता रहा है।

2020 वाला विवादित नक्शा अब मुद्रा पर भी

नेपाल राष्ट्र बैंक की ओर से जारी नोट पर पूर्व गवर्नर महाप्रसाद अधिकारी के हस्ताक्षर हैं और इस पर 2081 विक्रमी संवत (साल 2024) की तारीख अंकित है। गौरतलब है कि मई 2020 में तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था, जिसे नेपाल की संसद ने भी मंजूरी दी थी। उसी संशोधित नक्शे को अब आधिकारिक मुद्रा पर शामिल किया गया है।

भारत ने उस समय इसे एकतरफा कदम बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया था और कहा था कि सीमा का कृत्रिम विस्तार किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है।

नेपाल राष्ट्र बैंक का बयान

NRB के प्रवक्ता के अनुसार पुराने 100 रुपये के नोट में भी नेपाल का नक्शा मौजूद था, लेकिन सरकार द्वारा संशोधित सीमा मंजूर किए जाने के बाद उसे अपडेट कर नया नोट तैयार किया गया है। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि 10, 50, 500 और 1000 रुपये के नोटों पर नक्शा नहीं होता, केवल 100 रुपये के नोट में ही नक्शा छापा जाता है। वर्तमान विनिमय दर के अनुसार 100 नेपाली रुपये की कीमत लगभग ₹62.56 भारतीय रुपये है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now