खेलो इंडिया वीमेंस स्विमिंग में पहले ही दिन नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल पोखारी की कात्यायनी ने झटके दो रजत,संस्थान के निदेशक ने बताया रोल मॉडल
जमशेदपुर : नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल पोखारी में अध्ययनरत 10वीं कक्षा की छात्रा कात्यायनी सिंह ने संस्थान समेत लौहनगरी को गौरवान्वित किया है. बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया वीमेंस स्विमिंग सीजन 2023 (राउंड- 2) प्रतियोगिता के पहले ही दिन कात्यायनी ने दो रजत पदक हासिल कर स्कूल के साथ राज्य का भी नाम रोशन किया है.
कात्यायनी के इस उपलब्धि पर नेताजी सुभाष संस्थान के प्रबंध निदेशक मदन मोहन सिंह ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि नेताजी सुभाष संस्थान अपने छात्र-छात्राओं के केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि बैद्धिक प्रतिभा को भी निखारने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहता है. उन्होंने कात्यायनी को संस्थान का रोल मॉडल बताते हुए दूसरे बच्चों को भी उससे प्रेरणा लेने की सीख दी. साथ उन्होंने कात्यायनी के भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की आशा जतायी.
- Advertisement -