---Advertisement---

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी: बीएड के छात्रों ने मतदान की शपथ ली,रैली निकाली,ग्रामीणों को किया जागरूक

On: April 9, 2024 11:39 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बीएड विभाग में वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.

छात्र-छात्राओं को शपथ दिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन प्रो दिलीप शोम ने शपथ दिलाई और छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार के बारे में अवगत कराया. भारत सरकार की ओर से जारी मतदान संबंधी वीडियो छात्रों को दिखाकर उन्हें अवगत कराया गया कि मतदान न सिर्फ उनकी जिम्मेदारी है, बल्कि उनका अधिकार भी है.


इसके बाद छात्र-छात्राओं ने पोखारी में रैली निकाली और ग्रामीणों से भी मतदान करने की अपील की.

उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने के वायदे के साथ देश का भविष्य उज्जवल बनाने प्रतिबद्धता जतायी. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नागेन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार के बारे में जानकारी दी. साथ ही सबसे मतदान करने की अपील की.

उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हर एक वोट की अहमियत होती है. देश को सुरक्षित हाथों में देकर हम देश के भविष्य को और उज्जवल और सुदृढ़ बना पाएंगे. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के बीएड विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now