लातेहार:- नेतरहाट थाना परिसर में थाना प्रभारी रत्न टुडू ने क्रिसमस त्यौहार को लेकर विधी व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर नेतरहाट के सभी होटल मालिकों के साथ बैठक किया। बैठक में थाना प्रभारी रत्न टुडू ने सभी होटल मालिकों को होटल संचालन व रेस्टोरेंट से संबंधित कई प्रकार के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि क्रिसमस का त्यौहार नजदीक आ रहा है और इस दौरान नेतरहाट में बहुत सारे पर्यटक घूमने आएंगे। इसलिए आप सभी होटल मालिक विधि व्यवस्था को बनाए रखते हुए होटल का संचालन करेंगे। ताकि पर्यटकों को भी किसी प्रकार के समस्याओं का सामना न करना पड़े। मौके पर बिकु प्रसाद,नरेश चौधरी, विनय कुमार, बिट्टू कुमार, गौरव कुमार भोला प्रसाद,शशि कुमार आदि समेत नेतरहाट के अन्य होटल मालिक मौजूद थे।