झारखंड वार्ता
लातेहार:- न्यू ईयर के मौके पर लुभा रही है महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत नेतरहाट का अपर घाघरी, नेतरहाट से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है। स्थानीय भाषा में घाघरी और घाघ का मतलब झरना होता है। यहां डैम के पानी के गिरने से एक छोटे से झरने का निर्माण होता है। यह गारिताम और घाघरी पहाड़ी के बीच मे बहता है। तत्कालीन ब्रिटिश राज और जमींदारी के दिनों मे इस जगह को भैंसबोरवा कहा जाता था, यहाँ बड़े फार्म हाउस से भैंसे, गर्मियों के दिनों मे स्नान का आनंद लिया करती थी।
