---Advertisement---

मझिआंव: मां दुर्गा मंदिर के विकास व प्रबंधन को लेकर नई कमेटी का गठन

On: September 5, 2025 12:00 PM
---Advertisement---

मझिआंव, गढ़वा। 4 सितंबर 2025, दिन गुरुवार की संध्या 7:30 बजे मां दुर्गा मंदिर (बाजार समिति परिसर) मझिआंव में मंदिर के विकास, प्रबंधन, संचालन और रखरखाव को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल कमलापुरी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मां दुर्गा मंदिर को और अधिक व्यवस्थित, सशक्त एवं पारदर्शी ढंग से संचालित करने के लिए एक नई मंदिर कमेटी का गठन किया जाए।

नवगठित मंदिर कमिटी के पदाधिकारी इस प्रकार हैं –

मुख्य संरक्षक – श्री अशोक पाठक (पुजारी जी, मां दुर्गा मंदिर)

अध्यक्ष – श्री चंदन कमलापुरी

सचिव – श्री टुकु कमलापुरी

कोषाध्यक्ष – श्री उज्जवल कुमार

सह-सचिव – श्री विरेन्द्र प्रसाद

उपाध्यक्ष – श्री नितेश कमलापुरी


संरक्षक मंडल

श्री आर्य भास्कर, श्री रघुनाथ शर्मा, श्री अनिल कमलापुरी, श्री प्रेमानंद त्रिपाठी, श्री जयशंकर कमलापुरी, श्री मारुत नंदन सोनी, श्री नीरज कमलापुरी, श्री उमा कमलापुरी, श्री अशोक कमलापुरी, श्री संजय कमलापुरी, श्री पवन जायसवाल, श्री विवेक सोनी, श्री सत्यनारायण सोनी, श्री शशि सोनी, श्री बृजमोहन साहू (हलवाई), श्री अभिमन्यु सिंह, श्री मंदीप कमलापुरी।

सक्रिय सदस्य

बबलु कमलापुरी, राज सोनी, राहुल जायसवाल, राहुल सोनी, दीपक माली, रमेश कुमार, गुड्डू गुप्ता, मनीष गुप्ता, विकेश सोनी, रिशु सोनी, पप्पू जायसवाल, वीरेंद्र सोंडिक, प्रेम चंदवशी, भोला गुप्ता, प्रिंस कुमार, रामबाबू, मुकेश सोनी।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मंदिर की मरम्मत, साफ-सफाई, धार्मिक आयोजन, त्योहारों पर भव्य कार्यक्रमों के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

नवगठित कमिटी ने निर्णय लिया कि आने वाले समय में मां दुर्गा मंदिर को क्षेत्र का धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए मंदिर विकास में सहयोग करने का संकल्प लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now