ख़बर को शेयर करें।

रांची: पहलगाम हमले के बाद पूरे देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग चल रही है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों को और उसके संरक्षण कर्ताओं को ऐसी सजा मिलेगी जो कल्पना से परे होगी और हुआ भी ऐसे ही पाकिस्तान सोच रहा था कि सिंधु नदी का जल रोक कर भारत उसे पानी की बूंद बूंद के लिए तरस आएगा लेकिन यहां तो कुछ और ही हुआ है कथित रूप से भारत सरकार के एक्शन से झेलम नदी का पानी पाकिस्तान में भारी तबाही मचा रहा है। पाकिस्तान में हाहाकर मचा हुआ है। पाकिस्तान में खौफ का माहौल है।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने एक गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया,लगभग 5 लाख से उपर पाकिस्तानी लड़की भारत में शादी कर हिंदुस्तान में रह रही है,आजतक उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली है ।अंदर घुसे इन दुश्मनों से लड़ना कैसे?

https://x.com/nishikant_dubey/status/1916684090419331428?t=mNNPV40XgzqBKi-L4VfFVQ&s=08

बता दें कि पाकिस्तान में इस कदर खौफ व्याप्त है कि भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़कर भाग गए हैं। इसके अलावा बिलावल भुट्टो ने भी जहर उबाल था वह भी पाकिस्तान परिवार के साथ छोड़कर भाग गए हैं। इधर पाकिस्तानी सैनिकों को बंकरों में रहने को कहा गया है। पाकिस्तान सेना बॉर्डर पर भारी संख्या में सेवा के जवानों को तैनात कर दिया है। उसे भारत से बड़े अटैक का खतरा सता रहा है।