Garhwa: गढ़वा में लगभग चार करोड़ रुपए की लागत से एक हजार सीट क्षमता वाली नयी हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को कल्याणपुर में नवनिर्मित समाहरणालय के पीछे विधिवत पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर इसका भूमि पूजन किया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम का मंत्री ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय गढ़वा की छात्राओ को बैगपाईपर इंस्ट्रुमेंट प्रदान किया। साथ ही अपने गुरूजनों एवं शिक्षाविदो को सम्मानित भी किया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा के विकास की गाथा में एक और अध्याय जुड़ गया है। यह हाइटेक सर्वसुविधा संपन्न लाइब्रेरी बच्चों के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मैं जो ठान लेता हूं, उसे मुकाम पर पहुंचा कर रहता हूं। एकीकृत बिहार के समय से ही गढ़वा जिला एवं गढ़वा विधानसभा के माथे पर पिछड़ेपन का कलंक लगा हुआ था, वह अब धुलने के कगार पर है। आज हर क्षेत्र में गढ़वा विकास के पथ पर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका कारण है कि पिछले चुनाव में गढ़वा सहित पूरे राज्य की जनता ने झारखंडी जनमानस की सरकार बनाया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने गढ़वा में एक महिला कॉलेज भी नहीं खुलवाया था। परंतु अब महिला कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। बहुत जल्द ही पूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गढ़वा में अभी कुछ स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है। बहुत जल्द ही सभी प्रखंडों में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। मौके पर डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, डीएसई आकाश कुमार, शिक्षाविद् मदन प्रसाद केशरी, श्याम बिहारी प्रसाद गुप्ता, पीके चौबे, बलराम तिवारी, रेयाज अहमद आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने किया। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहु, जितेन्द्र सिन्हा, डॉ यासिन अंसारी, ब्रजमोहन ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, नवीन तिवारी, सैयद गुलाम हुसैन सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।
लाइब्रेरी में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
गढ़वा में निर्मित हो रहे इस हाईटेक लाइब्रेरी में कंप्यूटर, लैपटॉप एवं बेहतर इंटरनेट सुविधा युक्त ई-लाइब्रेरी भी होगा। लोग पुस्तकों के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से भी अध्ययन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके निर्माण से गढ़वा के विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को भी अध्ययन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। तीन मंजिला इस लाइब्रेरी भवन के 6725 स्क्वायर फीट के ग्राउंड फ्लोर में रीडिंग हॉल, बुक रैंकिंग तथा 318 लोगों के बैठने की क्षमता, फर्स्ट फ्लोर के 5390 स्क्वायर फीट क्षेत्र में 278 सीट क्षमता, स्टडी हॉल, 50 सीटर डिस्कशन हॉल एवं बुक रैंकिंग की सुविधा, 6585 स्क्वायर फीट के सेकेंड फ्लोर में 364 सीट क्षमता, 50 सीटर डिस्कशन हॉल, रीडिंग हॉल, बुक रैंकिंग, बुक बाइंडिंग व डिजिटल लाइब्रेरी होगी। ई-लाइब्रेरी में कंप्यूटर, लैपटॉप एवं बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी फ्लोर में ब्वॉयज एवं गर्ल्स टॉयलेट होंगे। यह लाइब्रेरी अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त होगा।
लाइब्रेरी में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
गढ़वा में निर्मित हो रहे इस हाईटेक लाइब्रेरी में कंप्यूटर, लैपटॉप एवं बेहतर इंटरनेट सुविधा युक्त ई-लाइब्रेरी भी होगा। लोग पुस्तकों के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से भी अध्ययन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके निर्माण से गढ़वा के विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को भी अध्ययन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। तीन मंजिला इस लाइब्रेरी भवन के 6725 स्क्वायर फीट के ग्राउंड फ्लोर में रीडिंग हॉल, बुक रैंकिंग तथा 318 लोगों के बैठने की क्षमता, फर्स्ट फ्लोर के 5390 स्क्वायर फीट क्षेत्र में 278 सीट क्षमता, स्टडी हॉल, 50 सीटर डिस्कशन हॉल एवं बुक रैंकिंग की सुविधा, 6585 स्क्वायर फीट के सेकेंड फ्लोर में 364 सीट क्षमता, 50 सीटर डिस्कशन हॉल, रीडिंग हॉल, बुक रैंकिंग, बुक बाइंडिंग व डिजिटल लाइब्रेरी होगी। ई-लाइब्रेरी में कंप्यूटर, लैपटॉप एवं बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी फ्लोर में ब्वॉयज एवं गर्ल्स टॉयलेट होंगे। यह लाइब्रेरी अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त होगा।