हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। नए डिजाइन और फीचर्स के साथ क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17,23,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नई क्रेटा भारी बदलाव के साथ आयी है और इसकी फीचर लिस्ट में बड़े अपडेट देखने को मिलते हैं। खासतौर पर इसके डिजाइन में।
नई हुंडई क्रेटा 3 इंजन ऑप्शंस के साथ मिलेगी। इनमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, CVT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में न केवल शानदार डिजाइन अपडेट पेश की गई है बल्कि इसमें कई नए फीचर्स अपडेट भी हैं। इसके कुछ खास फीचर्स की बात करें तो अब यह एसयूवी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस (ADAS) के साथ आ रही है। यह इस एसयूवी में मिलने वाला सबसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर अपडेट है. इसके अलावा नई क्रेटा अब ऊंचे वैरिएंट्स में 6 एयरबैग से लैस है।
हुंडई ने ग्राहकों की सुविधा और कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए नई क्रेटा में पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट का भी अपडेट दिया है। वहीं, एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए इस कार में 8-स्पीकर बोस सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार का डैशबोर्ड भी पूरी तरह अपडेटेड है जिसमें अब 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले इंफोटेनमेंट और ड्राइवर स्क्रीन दिया गया है।

भारत में हुए इवेंट में हुंडई ने ऐलान करते हुए बताया कि क्रेटा फेसलिफ्ट को 7 कलर वेरिएंट ऑप्शन के साथ उतारा है। इनमें रोबस्ट एमेरॉल्ड पर्ल (न्यू), फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक छत के साथ एटलस व्हाइट कलर ऑप्शंस शामिल हैं।
भारत में हुंडई क्रेटा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फाॅक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट के साथ मुकाबला करेगी।