सिल्ली :- मुरी ओपी में नए प्रभारी के रूप में राहुल कुमार मेहता ने मंगलवार को अपना योगदान दिया। यह पहले बुंडू थाना में पदस्थापित थे। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य रहेगा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना साथ ही ग्रामीणों के साथ व्यवहार पूर्वक पेश आना और उनकी समस्या को समाधान करना। इसके पूर्व में गगन कुमार ठाकुर मुरी ओपी में पदस्थापित थे।
मुरी ओपी में नए प्रभारी राहुल कुमार मेहता ने संभाला पदभार











