गढ़वा: महापर्व दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ के दौरान गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र सहित पूरे गढ़वा–रंका विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विधायक सत्येंद्र तिवारी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि रिंकू तिवारी ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की।
बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि पर्व के दौरान किसी भी परिस्थिति में बिजली कटौती न हो और आम जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। साथ ही फीडरों की व्यवस्था दुरुस्त रखने, चीनीया रोड फीडर को सर्किट हाउस से जोड़ने, शहरी क्षेत्रों में खुले तारों की जगह कवर तार लगाने और आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या तकनीकी गड़बड़ी होने पर उसका तुरंत निराकरण होना चाहिए।
कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि सहिजना फीडर और करमडीह फीडर को जल्द अलग किया जाएगा। इसके लिए गढ़वा सीओ से जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि जाटा पंचायत क्षेत्र में नया पावर हाउस स्थापित किया जा सके। पावर हाउस बनने से बार-बार होने वाली बिजली कटौती की समस्या समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए विभाग ने रणनीति बना ली है और सभी स्टाफ पूरी चौकसी पर रहेंगे।
इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, प्रतिनिधि अरविंद पटवा, लक्ष्मी पांडे, भाजपा नेता डॉ. सतेंद्र सोनी और विकास तिवारी उपस्थित थे।
गढ़वा में बनेगा नया पावर हाउस, बिजली कटौती की समस्या होगी दूर














