बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुरा के प्रांगण में बिशुनपुरा प्रखन्ड के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक में बिशुनपुरा प्रखन्ड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के अध्यक्ष नवलकिशोर गुप्ता के उपर ग्रामीण जनता मे हो रहे चर्चा के विषय में बात रखी गई। जिसमे संघ के अध्यक्ष नवलकिशोर गुप्ता द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग, गाली गलौज जैसी बात जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा संघ में आ रही थी। जिसे अध्यक्ष के द्वारा असंसदिय भाषा का प्रयोग के कारण संघ के द्वारा अध्यक्ष पर विचार विमर्श किया गया। जहां बैठक में सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता को अध्यक्ष पद से अपदस्त किया गया। वही पर बैठक में उपस्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अगले अध्यक्ष पद के चुनाव तक अध्यक्ष पद की देख रेख तथा कार्यभार संघ के सचिव शिवबचन प्रसाद यादव को सौपा गया। जहां इस बैठक में संघ के सचिव शिवबचन प्रसाद यादव, आफताब आलम, निर्मला देवी, असमिन बीबी, मनोज कुमार, दिनेश प्रसाद, शिवनारायण राम, आशा देवी, सहित जन वितरण प्रणाली दुकान के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बिशुनपुरा: डीलर संघ के नये अध्यक्ष नवल गुप्ता पर अभद्र भाषा, गाली-गलौज का डिलर संघ ने लगाया आरोप, अध्यक्ष पद से हुए निष्कासित
- Advertisement -