रांची में देह व्यापार के मामले में नया खुलासा, तीन युवतियों को भेजा जेल; बांग्लादेश से जुड़ रहे तार
बरियातू/रांची :– रांची के बरियातू थाने की पुलिस ने बुधवार को बांग्लादेश की रहने वाली तीन युवतियों को सेक्स रैकेट में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को तीन अन्य युवतियों की तलाश है जो रांची में ही किसी अन्य ठिकाने पर छिपकर रह रही हैं।
पुलिस को जानकारी मिली तो एसएसपी के आदेश पर होटल में छापेमारी कर तीनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद तीनों युवतियों ने बताया कि रांची में बंगलादेश की तीन अन्य युवतियां भी ठहरी हुई हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वह किस इलाके में हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आई तीनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें मनीषा ने कहा था कि रांची में उनसे ब्यूटीशियन का काम कराया जाएगा। रांची पहुंचने के बाद युवतियों को ब्यूटी पार्लर में भेज दिया गया और वहां उन्हें सेक्स रैकेट गिरोह के तहत काम करने के लिए कहा गया।
- Advertisement -