---Advertisement---

रमना: रामगढ़ गांव में लगा नया ट्रांसफॉर्मर, बिजली हुई बहाल

On: October 2, 2025 12:09 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): गढ़वा जिले के रमना प्रखंड में विकास की रफ्तार तेज़ी से बढ़ रही है। प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी लगातार आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने में जुटी हुई हैं।

इसी क्रम में रामगढ़ गांव को बड़ी राहत मिली है। गांव में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से जल जाने के कारण पूरा इलाका अंधेरे में डूबा था। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने पहल की और विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क कर समाधान सुनिश्चित किया।

फोटो : प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी

परिणामस्वरूप, गांव में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया। इससे न केवल अंधकार दूर हुआ, बल्कि ग्रामीणों को पहले से बेहतर बिजली आपूर्ति भी मिलने लगी है।

ग्रामीणों का कहना है— “करुणा सोनी हमेशा हमारी समस्याओं को गंभीरता से सुनती हैं और उनका समाधान भी करती हैं। उनके प्रयास से ही आज हमें 100 केवीए का ट्रांसफार्मर मिला है।”

यह पहल एक बार फिर साबित करती है कि प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी अपने प्रखंड के विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now