---Advertisement---

झारखंड से बिहार शराब तस्करी की नई तरकीब,अमूल दूध कंटेनर में भारी मात्रा में शराब पकड़ाई

On: October 29, 2024 8:23 AM
---Advertisement---

नवादा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की आपूर्ति अवैध रूप से धड़ल्ले से जारी है। इसी कड़ी में बिहार नवादा उत्पाद पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का भंडाफोड़ किया है। जिसमें अमूल दूध के कंटेनर में दूध के बदले शराब का जखीरा मिला है। पांच लाख से अधिक की विदेशी शराब जब्त की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्पाद टीम ने रजौली चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आलोक में आज सुबह 11.40 बजे एक अमूल दूध के मिनी कंटेनर के भीतर आगे की ओर बने बॉक्स से 57 कार्टून विदेशी शराब कुल मात्रा 511.920 लीटर बरामद कर वैन चालक को गिरफ्तार किया है। रजौली चेक पोस्ट प्रभारी संगम कुमार विद्यार्थी को गुप्त सूचना मिली थी की कोडरमा तरफ से एक अमूल दूध के मिनी कंटेनर निबंधन सं BR01GG 8667 में शराब लाया जा रहा है। कंटेनर आने पर जब उसे खोला गया तो कंटेनर खाली था। लेकिन बारिकी से देखने पर पता चला कि उसके आगे एक बॉक्स बना हुआ है। उस बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें से 57 पेटी ब्लैक डॉट ग्रेन प्रिमीयम व्हिस्की विदेशी शराब की बरामद की की गई। गिनती करने पर कुल बोतलों की संख्या 960 पाई गई जिसमें 750 एम एल का 480 बोतल, 375 एम एल का 336 बोतल और 180 एम एल का 144 बोतल बरामद किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now