ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

Corona Caused Havoc In China:- कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 ने चीन में हाहाकार मचा रखा है, अस्पताल और श्मशान लाशों से पटे पड़े हैं। तबाही का मंजर ऐसा है कि बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। मरने वालों की संख्या इतनी है कि चीन के शमशान घाटों को 24 घंटे काम करना पड़ रहा है। जिस रफ़्तार से ये नया वैरिएंट फ़ैल रहा है, इस तरह का संक्रमण इससे पहले नहीं देखा गया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इस वैरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की श्रेणी में रखा है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के सब-वैरिएंट BA.2.86 से बना है।

हेनान प्रांत के स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया है कि सरकारी श्मशानों में इतनी अधिक डेड बॉडीज लाई गई हैं कि 24 घंटे शव जलाए जा रहे हैं। शवों की तादाद इतनी ज्यादा है कि सरकारी श्मशान कम पड़ रहे हैं। जिस वजह से निजी श्मशान में भी शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। शवों को जलाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। शवों की कतार लगी हुई है, भारी तादाद के चलते शवों को रेफ्रिजरेटरों में रखा जा रहा है और नंबर आने पर जलाया जा रहा है। चीन में फिलहाल कोरोना के 118,977 पोजिटिव मामले हैं, जिनमें से 7,557 सीरियस मामले हैं।