पटना: चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद संशोधित मतदाता सूची जारी कर दी है। यह सूची राज्य के 38 जिलों के 243 विधानसभा क्षेत्रों के 90,817 मतदान केंद्रों के लिए तैयार की गई है। जिलाधिकारियों को राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सूची पर चर्चा करने के निर्देश दिए गए हैं। 1 अगस्त दोपहर 3 बजे यह लिस्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई, जिसे आम लोग देखकर सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे करें चेक
सबसे पहले बेवसाइट पर https://www.eci.gov.in/ इसके बाद पेज पर नीचे दिए गए दो ऑप्शन दिखेंगे ग्रीन वाले ऑप्शन में जाकर अपना नाम देख सकते हैं।
पेज पर Enumeration Form (Bihar) दिखेगा इसके नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसके पहले ऑप्शन में अपना एपिक नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।
वहीं दूसरे ऑप्शन में Enumeration फॉर्म में स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं तो रेड निशान वाल ऑप्शन पर क्लिक करें।
जहां डिटेल्स भर नाम शामिल करने/हटाने पर आपत्ति जता सकते हैं।