---Advertisement---

साइबर ठगी का नया तरीका, PhonePe, Google Pay जैसे दिखने वाले नकली ऐप्स से चूना लगा रहे हैं साइबर ठग

On: April 4, 2025 3:47 AM
---Advertisement---

UPI Fraud: आजकल कुछ ठग धड़ल्ले से नकली UPI ऐप्स जैसे नकली GPay, नकली PhonePe का इस्तेमाल कर रहे हैं। यूजर्स को ठगी का शिकार बनाने के लिए फर्जी ऐप्स का सहारा लिया जा रहा है। खास तौर पर ये लोग दुकानदारों और व्यापारियों को इसका शिकार बना रहे हैं। साइबर अपराधी इन नकली ऐप्स का इस्तेमाल करके UPI पेमेंट करने का दिखावा करते हैं। पेमेंट करते समय दुकान में रखा साउंडबॉक्स भी बजने लगता है कि पेमेंट हो गया, लेकिन आपके अकाउंट में पैसा नहीं आता है।

डैक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अपराधियों का यह तरीका एक्सपर्ट्स की नजर में आया है। इसमें नकली UPI ऐप के जरिए दुकानदारों के साथ ठगी की गई है। ये नकली ऐप्स टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने बताया कि जब दुकानदार या व्यापारी बिजी रहते हैं तो फोन पर पेमेंट चेक करने के लिए वो साउंडबॉक्स को सुनते हैं। साइबर अपराधी इसी बात का फायदा उठाते हैं और उनके साथ स्कैम कर लेते हैं।

इसलिए व्यापारियों और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्हें हमेशा अपने UPI ऐप में क्रेडिट चेक करना चाहिए, न कि केवल ग्राहक के दिखाए गए स्क्रीनशॉट और नोटिफिकेशन पर भरोसा करना चाहिए।

साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में आप भारत सरकार के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत कर सकते हैं। ये नंबर सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है। इसके अलावा आप साइबर क्राइम से जुड़े पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई

अमित शाह ने माओवादी प्रस्तावित युद्धविराम खारिज किया, कहा- हथियार डालिए, एक भी गोली नहीं चलेगी