---Advertisement---

खासमहल सदर अस्पताल में दो दांत के साथ पैदा हुआ नवजात, सभी हैरान, फिर!

On: June 20, 2024 3:12 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल सदर अस्पताल में सरजमदा के रहने वाले शिव करुवा की पत्नी सुनीता ने एक अजीबो गरीब बच्चों को तो जन्म दिया। नवजात बच्चे को देखकर ही उसकी मां तो पहले रोना धोना करने लगी क्योंकि बच्चों के दो दांत पहले ही निकले हुए थे। यह देख अस्पताल कर्मी भी हैरान हो गए आनन फानन में बच्चों को ऑपरेशन थिएटर ले जाकर उसके दोनों दांत निकाले गए। यह घटना 11 जून की है जो की चर्चा में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरजामदा निवासी शिवा करुवा की पत्नी सुनीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उसकी डिलीवरी करवाई गई।बच्चे ने पैदा होते ही रोना शुरू कर दिया। उसे देख डॉक्टर, नर्स और खुद बच्चे के परिवार वाले भी हैरान रह गए। बच्चे के मुंह में दो दांत पहले से ही निकले हुए थे। नवजात के मुंह में दांत देख सभी दंग थे।

डॉक्टरों का कहना था कि इसका तो ऑपरेशन करना पड़ेगा फिर सर्जरी से डॉक्टरों ने बच्चे के दांतों को निकाल दिया। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

बच्चे की सर्जरी करने वाले एक डॉक्टर का कहना है कि कि ऐसे केस दुर्लभ होते हैं जो बहुत कम बच्चों में देखने को मिलते हैं। ऐसे केस में बच्चे का दांत निकाल दिया जाता है, ताकि मां को दूध पिलाने के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।वहीं, जन्मजात दांत कमजोर होते हैं जो आसानी से हट जाते हैं।किसी-किसी बच्चे में दो से अधिक दांत भी होते हैं।इस बच्चे को नीचे के मसूड़ों में दो दांत थे।

इधर परिजनों का कहना था कि पहली बार वे ऐसा मामला देख रहे हैं पहली दफा तो हुए घबरा गए थे। फिर डॉक्टरों ने हमें समझाया कि बच्चा अनोखा जरूर है लेकिन इसमें घबराने की बात नहीं हैसर्जरी से उसके दांत निकाल देंगे।इसके बाद सर्जरी से बच्चे के दोनों दांत निकाल लिए गए। तब जाकर हमारी जान में जान आई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now