---Advertisement---

भारी हंगामा के बाद,जिला बार एसोसिएशन के चुनाव टलने की खबर!

On: March 18, 2024 11:00 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जिला बार एसोसिएशन का चुनाव भारी हंगामा के बाद टल जाने की खबर है. अब अगली तिथि फिर घोषित होने के बाद चुनाव की संभावना है।चुनाव टलने का कारण कथित रूप से यह बताया गया है कि वहां का पर्यावरण अनहेल्दी है जहां नॉमिनेशन फॉर्म बिक रहा था. जिसके कारण चुनाव को अगले आदेश तक टाल दिया गया है. ऐसी जानकारी एक पत्र के द्वारा जिला बार एसोसिएशन के पद पर 3 मेंबरों के द्वारा जारी करते हुए लिखा गया है।


वहीं दूसरी ओर इस संदर्भ में जब चीफ इलेक्शन कमिश्नर एडवोकेट अर्जुन सिंह से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल कागजी कार्रवाई चल रही है 1 घंटे बाद संपर्क करें.

जबकि सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। स्थगन का आदेश चुनाव संचालन समिति ने जारी किया है। नामांकन के दौरान ही बकाया बिजली बिल के भुगतान को लेकर ही यह बवाल हुआ।चुनाव संचालन समिति का आरोप है कि कुछ अधिवक्ताओं द्वारा चुनाव कार्य नहीं होने दिया जा रहा है।वे लोग अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं। बाहरी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए चुनाव संचालन समिति तबतक चुनाव की दोबारा प्रकिया शुरू नहीं करेगी, जब तक कि निष्पक्ष रूप से संचालन समिति को निर्णय नहीं लेने दिया जाएगा।

इस बात को लेकर हुआ हंगामा नामांकन तिथि 18 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है।

चुनाव संचालन समिति ने यह फैसला किया कि जो अधिवक्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें अपने कोर्ट परिसर में लिए गए चैम्बर का बिजली बिल व अन्य भुगतान को पूरा करना होगा। जब तक इसपर वे क्लीयरेंस नहीं देंगे तब तक नामांकन नहीं कर सकते हैं। कुछ अधिवक्ता जिनका बिजली बिल बकाया है वे नामांकन करना चाह रहे थे, रोक दिया गया। यहां बात तत्काल 10 हजार के भुगतान और पूरे भुगतान के विवाद पर आकर अटक गई।

इसको लेकर हंगामा हुआ और चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के साथ जमकर बहस हुई। इससे नाराज होकर समिति ने चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का निर्णय लिया और एक सूचना जारी कर कार्य को बंद कर दिया। विदित हो कि जिला बार एसोसिएशन चुनाव में शुक्रवार को 35 ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। कुल मिलाकर 61 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके थे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 मार्च तक बढ़ा दी गई थी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now