---Advertisement---

अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में NIA की 5 राज्यों में छापेमारी, कई डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

On: November 13, 2025 10:21 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलकायदा आतंकी साजिश और प्रतिबंधित माओवादी संगठन से जुड़े मामलों में देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए की टीमों ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े अलकायदा मॉड्यूल के मामले में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में एक साथ 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।


अधिकारियों के मुताबिक, इन छापों के दौरान कई डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

अलकायदा-गुजरात केस की पड़ताल जारी

एनआईए ने यह मामला जून 2023 में दर्ज किया था। जांच के दौरान पता चला कि चार बांग्लादेशी नागरिकों- मोहम्मद सोजिबमियां, मुन्ना खालिद अंसारी उर्फ मुन्ना खान, अजरुल इस्लाम उर्फ जहांगीर उर्फ आकाश खान और अब्दुल लतीफ उर्फ मोमिनुल अंसारी ने जाली भारतीय पहचान पत्र बनवाकर भारत में घुसपैठ की थी।

एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी लोग अलकायदा से जुड़े नेटवर्क के लिए भारत में धन एकत्र करने, उसे सीमा पार भेजने और मुस्लिम युवाओं को उकसाने का काम कर रहे थे।

इस मामले में 10 नवंबर 2023 को एनआईए ने अहमदाबाद स्थित विशेष एनआईए अदालत में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। जांच एजेंसी अब भी इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय संबंधों, वित्तीय चैनलों और भारत में सक्रिय संपर्कों की तह तक जाने में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now