NIA का एक्शन,बंगाल से दिल्ली तक बवाल,टीएमसी नेता धरने पर बैठे,AAP भी पहुंची,दिल्ली पुलिस बोली!
एजेंसी: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में स्थित भूपति नगर में बम ब्लास्ट मामले की जांच करने गई एनआईए की टीम पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक सियासत में बवाल जारी है। एनआईए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया है और कहा था कि रात में ही रेड करने क्यों गई थी लोकल पुलिस से क्यों नहीं परमिशन ली थी। इधर तृणमूल कांग्रेस के तकरीबन 10 नेता जिसमें कई सांसद शामिल है दिल्ली पहुंच गए और चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्रीय एजेंसी ईडी सीबीआई एनआईए आईटी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उनके डायरेक्टर को बदलने की मांग की है। मंदिर मार्ग थाने पर धरने पर बैठे हैं टीएमसी के नेता। एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं।
इधर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कल इन्हें हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया था।
इधर खबर आ रही है कि टीएमसी के धरने में आम आदमी पार्टी के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मंदिर मार्ग पहुंच गए हैं।सौरभ भारद्वाज ने कहा, हम लोग आपके साथ हैं।बहुत सारे विधायक आ रहे हैं।आप अकेले नहीं हैं। हम लोग आपके साथ हैं. TMC नेता डोला सेन ने कहा कि हमको पता है- आप जंग लड़ रहे हैं। हम भी लड़ रहे हैं।वहीं, टीएमसी सांसद सागरिका घोष वापस थाने आईं हैं, लेकिन अब उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. घोष, भारद्वाज और AAP नेता बाहर मौजूद हैं।
टीएमसी की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने मंगलवार सुबह एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, टीएमसी का 24 घंटे से धरना जारी है। हम कल सोमवार शाम 5 बजे जब चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने से निकले तो दिल्ली पुलिस ने धक्का देकर और दुर्व्यवहार करते हुए उठा लिया।पुलिस हम लोगों को बस से एक अज्ञात जगह ले गई।अंत में मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया। वहां हमने रात बिताई. आम चुनाव 2024 में विपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों एनआईए, सीबीआई, आईटी और ईडी का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है।इसके खिलाफ आज सुबह से फिर हमारा धरना जारी है।
इधर भारतीय जनता पार्टी नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि घोटाले के दोषियों को छोड़ नहीं जाएगा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है।
- Advertisement -