---Advertisement---

NIT जमशेदपुर के छात्र ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी

On: May 18, 2025 9:16 AM
---Advertisement---

आदित्यपुर: एनआईटी जमशेदपुर में बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र हटिया निवासी दिव्यांशु गांधी (20) ने शुक्रवार को अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले से कूदकर खुदकुशी कर ली। पिछले डेढ़ साल से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पिछले तीन महीने से उसका रिनपास में इलाज चल रहा था। मृतक के पिता रांची में लोको पायलट बृजकिशोर प्रसाद के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिव्यांशु गांधी की कॉलेज के पास स्थित ड्रीम सिटी सोसायटी के एक ब्लॉक के पांचवें तल्ले से गिरने से मौत हो गई।घटना शुक्रवार रात की है। मामले की सूचना मिलते ही एनआईटी प्रशासन ने तुरंत उसे टीएमएच में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। मृतक ने करीब छह माह पहले भी छात्रावास की छत से कूदने का प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने उसे बचा लिया था। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर किराये के घर में रहने लगे थे। घटना के दिन भी वह घर में बिना बताये काफी देर तक गायब था। घर आने पर उसे डांट लगी थी। परिजनों ने बताया कि तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह फर्स्ट सेमेस्टर में तीन विषयों की परीक्षा भी नहीं दे पाया था। शुक्रवार को भी वह फिजिक्स की परीक्षा नहीं दे पाया था, जिससे वह तनाव में था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now