रांची पर सौगातों की बारिश: नितिन गडकरी ने फ्लैश चार्जिंग बस, आउटर रिंग रोड और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग की दी स्वीकृति
Vishwajeet
रांची: केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची पर सौगातों की बारिश की है। फ्लैश चार्जिंग बस, रांची में आउटर रिंग रोड और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग की स्वीकृति दे दी है। आज बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने उनसे नयी दिल्ली में मुलाकात कर स्मरण पत्र सौंपते हुए आग्रह किया था। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल तीनों प्रस्तावों पर हरी झंडी दे दी और डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।