---Advertisement---

नीतीश रेड्डी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जड़ा ऐतिहासिक शतक; मेलबर्न टेस्ट में कराई भारत की वापसी

On: December 28, 2024 9:56 AM
---Advertisement---

IND vs AUS: नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 105) के जुझारू शतक और उनकी वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की जबरदस्त साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को फॉलो-आन से बचते हुए खराब मौसम के कारण स्टंप्स घोषित किये जाने तक नौ विकेट पर 358 रन बना लिए।

नीतीश रेड्डी टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में आठ या आठवें क्रम से निचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। 21 वर्षीय ऑलराउंडर से पहले यह खास उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी, हरभजन सिंह और अपील देव ने हासिल की थी। अश्विन ने आठ या आठवें क्रम से निचे बल्लेबाजी करते हुए चार और धोनी, हरभजन एवं कपिल देव ने क्रमशः दो-दो शतक लगाए हैं।

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन इंडियन टीम ने 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जल्दी-जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। उनको वॉशिंगटन सुंदर का साथ मिला, दोनों के बीच 127 रन की पार्टनरशिप हुई। सुंदर 50 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हुए। हालांकि, नितीश ने एक छोड़ संभाले रखा और अपना शतक पूरा किया। तीसरे दिन का खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। नितीश 105 और सिराज दो रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now