ख़बर को शेयर करें।

पिंटू कुमार

गढ़वा :– बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार शाम गढ़वा शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। सदर एसडीएम संजय कुमार एवं एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल हुए।

फ्लैग मार्च की शुरुआत गढ़वा थाना परिसर से हुई, जो रंका मोड़, मैन रोड, मझिआंव मोड़, उंचरी मस्जिद, रेलवे क्रॉसिंग एवं बस स्टैंड होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ।

एसडीएम संजय कुमार ने लोगों से अपील की कि वे भाईचारे और सौहार्द्र के साथ पर्व मनाएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है।

एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि गढ़वा पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा करने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर या पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

प्रशासन ने सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे पर्व के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहें। विशेष रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखें। फ्लैग मार्च में महिला पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल के जवान शामिल थे।