Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में उठे नए विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग को खारिज कर दिया है। पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की अपील की थी, लेकिन जांच के बाद आईसीसी ने साफ कर दिया कि पायक्रॉफ्ट टूर्नामेंट में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
दरअसल, रविवार (14 सितंबर 2025) को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टॉस के समय विवाद खड़ा हुआ। पीसीबी का आरोप है कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी। इसके बाद दोनों टीमों ने आपसी परंपरा के तहत हाथ मिलाने की बजाय केवल मैच शीट्स का आदान-प्रदान किया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और आईसीसी के साथ-साथ एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) में भी शिकायत दर्ज कराई। पीसीबी का कहना है कि यह कदम क्रिकेट की भावना और आईसीसी आचार संहिता के खिलाफ है। बोर्ड ने यहां तक धमकी दी थी कि अगर पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से ही हट जाएगा।
हालांकि, आईसीसी के सूत्रों के अनुसार देर रात पीसीबी को जवाब भेज दिया गया कि एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं जाएगा। 69 वर्षीय जिम्बाब्वे के पायक्रॉफ्ट बुधवार (17 सितंबर 2025) को पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में रेफरी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इस विवाद के बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि हाथ न मिलाने का निर्णय कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के परिवारों के प्रति संवेदना और एकजुटता जताने के लिए लिया गया था।
पीसीबी प्रबंधक नवेद चीमा ने दावा किया कि इस पूरी स्थिति के कारण टीम शीट्स भी दोनों कप्तानों के बीच सामान्य तरीके से नहीं बदली गईं। वहीं, पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान माज़िद नकवी ने भी सोशल मीडिया पर आईसीसी को निशाने पर लेते हुए रेफरी को तत्काल हटाने की मांग की थी।
अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान बोर्ड आईसीसी के इस फैसले के बाद अपने रुख पर कायम रहता है या टूर्नामेंट में खेलने का सिलसिला जारी रखता है।
नो हैंडशेक विवाद: पाकिस्तान की हार ऑफ द फील्ड भी, PCB की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग ICC ने की खारिज














