Tuesday, July 15, 2025
ख़बर को शेयर करें।

‘कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा’, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी

ख़बर को शेयर करें।

PM Narendra Modi Full Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम देश के संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला भाषण है। देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। पीएम मोदी ने कहा कि टॉक, ट्रेड और टेरर एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से बता दिया कि पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत देश की जनता के संयम और समर्थन को सलाम करते हुए की। उन्होंने कहा कि, देश का सामर्थ्य और संयम दोनों को देशवासियों ने देखा है। उन्होंने भारतीय सेना और वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सेना पराक्रमी है और वैज्ञानिकों की प्रामाणिकता पर अब कोई सवाल नहीं। मैं इन सभी को सलाम करता हूं।

पीएम मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए गहरा दुख जताया। उन्होंने बताया कि कैसे आतंकियों ने लोगों की धर्म पूछकर हत्या की, और उनके परिवारों के सामने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत बड़ी पीड़ा थी। उन्होंने इसे आतंकवाद का सबसे वीभत्स रूप बताया और साफ कहा कि इस तरह की घटनाएं भारत को चुप बैठने नहीं देंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार देश के सामने “ऑपरेशन सिंदूर” का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा ये सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों की भावना का प्रतिबिंब है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर सटीक हमले किए गए, 100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को ढेर किया गया, भारत ने एक-एक टारगेट को चुनकर खत्म किया।

पीएम ने कहाऑपरेशन सिंदूर’ ये सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, Nation First की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन्स ने हमला बोला, तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने, एक प्रकार से ग्लोबल टैररिज्म की यूनिवर्सिटीज रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं, चाहे नाइन इलेवन हो, चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग्स हो, या फिर भारत में दशकों में जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उनके तार कहीं ना कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए। भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के बहुत सारे आका, बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे, उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, हताशा में घिर गया था, बौखला गया था, और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों-कॉलेजों को, गुरुद्वारों को, मंदिरों को, सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया, पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया।

दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और पाकिस्तान की मिसाइलें, भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने, उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोन्स, भारत की मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। इसलिए, भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। पाकिस्तान, दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था। और बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे, आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था, इसलिए, जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, पाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गया, कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा। तो भारत ने भी उस पर विचार किया। और मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे, कि वो क्या रवैया अपनाता है।

भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी, और हमारी नेवी, हमारी बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स- BSF, भारत के अर्धसैनिक बल, लगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्यवाही करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं। दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। तीसरा- हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, दुनिया ने, पाकिस्तान का वो घिनौना सच फिर देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने, पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सरड टेरेरिज्म का ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, और साथ ही, न्यू एज वॉरफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इस ऑपरेशन के दौरान, हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई। आज दुनिया देख रही है, 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट्स, इसका समय आ चुका है। हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता, हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टैरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते, टैरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते। और, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK उस पर ही होगी।

Video thumbnail
पालकोट में करोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम भरोसे
02:34
Video thumbnail
गढ़वा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में बड़ा बदलाव; पूर्व अध्यक्ष की वापसी| व्यापारियों के लिए नई पहल
02:47
Video thumbnail
फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा
01:11
Video thumbnail
12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू, कुम्हरमारा जंगल में सुरक्षित रिहाई
01:10
Video thumbnail
पुल पर सेल्फी ले रहे पति को पत्नी ने दिया धक्का, लोगों ने बचाई जान, फिर लड़की ने...
01:40
Video thumbnail
महिला पतंजलि योग समिति ने नृत्य गीत संगीत के त्रिवेणी के साथ मनाया गुरु पर्व ऐसे!
05:41
Video thumbnail
चाचा-भतीजी के प्रेम-विवाह से भड़के गांववाले, दी तालिबानी सजा
01:40
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर का रेलवे अंडरपास बना आफत! पहली बारिश में घुटनों तक पानी #jharkhand
06:49
Video thumbnail
लातेहार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई! हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए राहुल सिंह गिरोह के 6 अपराधी
02:24
Video thumbnail
ददई जी सिर्फ़ नेता नहीं, हर दिल के अभिभावक थे— मंत्री दीपिका पांडे सिंह की नम आंखों से श्रद्धांजलि
01:32

Related Articles

संचालित योजनाओं में हर माह में प्रगति दिखे, यह सुनिश्चित करें : डीसी

पलामू: जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी।...

रांची पुलिस व लखनऊ आर्मी इंटेलीजेंस की संयुक्त कार्रवाई, 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 5 गिरफ्तार

रांची: लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को...

नितिन गडकरी ने शिबू सोरेन से की मुलाकात, स्वास्थ्य की ली जानकारी

रांची/नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम हॉस्पिटल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री...
- Advertisement -

Latest Articles

संचालित योजनाओं में हर माह में प्रगति दिखे, यह सुनिश्चित करें : डीसी

पलामू: जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी।...

रांची पुलिस व लखनऊ आर्मी इंटेलीजेंस की संयुक्त कार्रवाई, 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 5 गिरफ्तार

रांची: लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को...

नितिन गडकरी ने शिबू सोरेन से की मुलाकात, स्वास्थ्य की ली जानकारी

रांची/नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम हॉस्पिटल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री...

सेना के अपमान मामले में राहुल गांधी ने किया सरेंडर, मिली जमानत

लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। यह पेशी...

ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला की धरती पर हुई वापसी, स्पेस में बिताए 18 दिन

Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद आज दोपहर तीन बजे वापस धरती पर लौट आए...