---Advertisement---

घाटशिला उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नॉमिनेशन

On: October 21, 2025 10:58 PM
---Advertisement---

रांची: घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त होने के साथ ही कुल 17 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन यानी मंगलवार को 10 अभ्यर्थियों ने कुल 19 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक 17 उम्मीदवारों द्वारा कुल 30 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 22 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 24 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

इस बार मैदान में उतरे प्रमुख प्रत्याशियों में —

बाबूलाल सोरेन (भाजपा)

सोमेश चंद्र सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा)

रामदास मुर्मू (जेएलकेएम)

पंचानन सोरेन (भारत आदिवासी पार्टी)

पार्वती हांसदा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक)
— समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।


नामांकन की भीड़ के दौरान निर्वाचन कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ पड़ा। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि घाटशिला सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। एनडीए की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन चुनावी दंगल में उतरे हैं।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन ने भाजपा के बाबूलाल सोरेन को हराया था। वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाले जेएलकेएम उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने तब भाजपा को नुकसान पहुंचाया था। इस बार भी यदि उनका प्रभाव कायम रहा तो नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।

उधर, चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय बलों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल की तैनाती पूरे क्षेत्र में की जा रही है। घाटशिला क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी किए जा रहे हैं ताकि मतदान के दिन किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का मतदान 11 नवंबर को होगा, जिसके बाद 24 अक्टूबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने पर यह साफ हो जाएगा कि मैदान में आखिर कितने प्रत्याशी रह जाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now