गुमला: कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त सह अध्यक्ष झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के आदेशानुसार जिले के सभी दस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं दो झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए नामांकन हेतु प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
इन सभी आवासीय विद्यालय में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में जरूरतमंद छात्राओं का उपलब्ध सीट के विरुद्ध नामांकन किया जाना है। इन विद्यालयों में नामांकन हेतु ऐसी बालिकाओं का चयन किया जाना है जो वास्तविक रूप से जरूरतमंद हैं। नामांकन में आदिम जनजाति की बालिकाओं, ट्रैफिकिंग की शिकार बालिकाओं, छिजित बालिकाओं, नक्सल प्रभावित बालिकाओं एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाली अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार की बालिकाओं का नामांकन लिया जाना है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो द्वारा ऐसी बालिकाओं की पहचान हेतु जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक गुमला, श्रम अधीक्षक गुमला, बाल कल्याण समिति गुमला, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी गुमला, जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी गुमला सहित स्वयंसेवी संस्थाओं से ऐसी बालिकाओं की जानकारी होने पर सूची उपलब्ध कराने की अपील की गई है।
उपायुक्त द्वारा जिले के सभी निवासियों, जनसामान्य तथा जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि उक्त कोटि की बालिकाओं की जानकारी होने पर संबंधित सूचना अपने पोषक क्षेत्र के नजदीकी विद्यालय या संबंधित प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में उपलब्ध कराया जा सकता है।
15 फरवरी 2025 तक संबंधित छात्राओं की पहचान कर सूची एवं आवेदन विद्यालय स्तर पर प्राप्त कर प्रखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा 18 फरवरी 2025 तक जिला को भेजी जानी है ताकि जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा जांचोपरांत नामांकन हेतु छात्राओं की सूची अंतिम रूप से अनुमोदित कर छात्राओं को नामांकित करते हुए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन 01 अप्रैल 2025 से कक्षाएं आरम्भ कराई जा सके । प्रभाग प्रभारी शुभकामना प्रसाद द्वारा बताया गया कि विद्यालय स्तर पर पोषक क्षेत्र के हाट बाजार में पोस्टर एवं पंपलेट वितरण के साथ माइकिंग और अभिभावक संपर्क के माध्यम से नामांकन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।