नॉनस्टॉप रेन खरकाई खतरे के निशान के पार और स्वर्णरेखा करीब,निचले इलाकों में पानी घुसा,मचा हाहाकार
सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा हैं कि लगातार तीन दिन से हो रहें बारिश के कारण स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा हैं और खतरे के निशान के करीब हैं, नदी तट पर रहने वाले लोगों से अनुरोध हैं कि सतर्क रहे।
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा हैं कि मामले में सतर्कता बरतते हुए ऐसे पीड़ितों को चिन्हित करते हुए सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का उपाय करें साथ ही उनके दवाइयों, रहने और खाने का भी इंतजाम सुनिश्चित करें और राहत एवं बचाव कार्य चलाये!
बता दें कि बागबेड़ा के निचले इलाके में हर वर्ष बरसात के समय यही हाल हो जाता है प्रशासन नेता आश्वासन देते हैं लेकिन फिर कोई सुध लेने वाला नहीं होता है।
- Advertisement -