---Advertisement---

Notary Public Recruitment: झारखंड में नोटरी पब्लिक के 120 पदों पर होगी नियुक्ति, विज्ञापन जारी

On: July 1, 2024 1:54 PM
---Advertisement---

Notary Public Recruitment: झारखंड में 26 व्यवहार न्यायालयों में कुल 120 पदों पर लेख्य प्रमाणकों (Notary Public) की नियुक्ति होगी। इसे लेकर झारखंड सरकार के विधी विभाग ने नियुक्ति विज्ञापन जारी किया है। सबसे अधिक नियुक्ति लोहरदगा, जमशेदपुर और धनबाद व्यवहार न्यायलयों में की जाएगी। 1 जुलाई से आवेदन लिया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।

धनबाद में 11, जमशेदपुर और लोहरदगा में 9-9, गुमला में 7, बोकारो और कोडरमा में 6-6, पलामू, गढ़वा, गिरिडीह, सिमडेगा और साहिबगंज में 5-5, रांची, हजारीबाग, चतरा, दुमका, देवघर और चक्रधरपुर में 4-4, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, लातेहार, रामगढ़ और पाकुड़ में 2-2 जबकि तेनुघाट और घाटशिला में 1-1 नियुक्तियां की जाएंगी।

योग्यता

झारखंड स्टेट बार काउंसिल और जिला अधिवक्ता संघ से पंजीकृत अधिवक्ता इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास इसके अलावा 10 वर्षों की वकालत का अनुभव भी होना आवश्यक है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के आवेदनकर्ताओं और महिलाओं के लिए वकालत का सात वर्षों अनुभव आवश्यक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now