---Advertisement---

झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB का बड़ा एक्शन; उत्पाद सचिव, पूर्व आयुक्त समेत 15 को नोटिस‌

On: June 2, 2025 4:36 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। एसीबी ने उत्पाद विभाग के वर्तमान सचिव मनोज कुमार और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए विभाग के तत्कालीन उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को भी नोटिस (समन) जारी किया है। सभी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इसके अलावा अलग-अलग जोन में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसियों के सीईओ, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी नोटिस भेजा गया है। इन सभी से आठ जून के बाद पूछताछ होगी।

कथित शराब घोटाला मामले में एसीबी अबतक पूर्व उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे, संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह, झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के दो पूर्व जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार और सुधीर कुमार दास को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस मामले में विजन हॉस्पिटलिटी सर्विसेज एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विस प्रालि के सात निदेशकों को पूर्व में ही नोटिस किया जा चुका है। इन कंपनियों के निदेशकों से 3 और 4 जून को एसीबी दफ्तर में पूछताछ होनी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now