---Advertisement---

कुख्यात अपराधी मयंक सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस की रिमांड पर, जेल से चला रहा था रंगदारी का नेटवर्क

On: December 25, 2025 6:38 PM
---Advertisement---

रामगढ़: अमन साहू गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा उर्फ सुनील कुमार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है। मयंक सिंह पर छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्तता का आरोप है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह जेल में बंद रहने के बावजूद संगठित अपराध और रंगदारी की साजिशों को अंजाम दे रहा था।

रेलवे साइडिंग ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी

जानकारी के अनुसार, मयंक सिंह ने अपने गैंग के गुर्गों के माध्यम से रेलवे साइडिंग से जुड़े एक ठेकेदार से मोटी रकम की रंगदारी मांगी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एटीएस ने संयुक्त रूप से पूछताछ की, जिसमें मयंक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसके इकबालिया बयान के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए रेल अदालत से आदेश प्राप्त किया।

इसके बाद मयंक को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में पेश कर रिमांड याचिका दायर की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण बचाव पक्ष को आपत्ति दर्ज कराने का पर्याप्त अवसर भी नहीं मिल सका।

जेल में रहकर रच रहा था नई आपराधिक साजिश

पुलिस मयंक सिंह को बेहद शातिर और खतरनाक अपराधी मान रही है। जांच में सामने आया है कि वह जेल में रहते हुए भी पतरातू प्रखंड समेत भुरकुंडा, भदानीनगर और बरकाकाना इलाके के ठेकेदारों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। इनपुट मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं और निगरानी बढ़ा दी गई।

हाईकोर्ट में पहुंचा मामला, वकील ने लगाए गंभीर आरोप

मयंक सिंह के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने रायपुर उच्च न्यायालय में पुलिस और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रिमांड याचिका पर आपत्ति जताने का मौका नहीं दिया गया और 23 दिसंबर की रात जेल मैनुअल की अनदेखी करते हुए मयंक को अचानक छत्तीसगढ़ भेज दिया गया।

वकील का दावा है कि पूरी प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन किया गया है। फिलहाल इस मामले में रायपुर उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

आगे की कार्रवाई पर टिकी निगाहें

अब छत्तीसगढ़ पुलिस रिमांड के दौरान मयंक सिंह से गैंग नेटवर्क, रंगदारी के पैटर्न और अन्य अपराधियों की भूमिका को लेकर गहन पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अमन साहू गैंग की कमर तोड़ने में बड़ी सफलता मिल सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now