कुख्यात मयंक सिंह ने राजा अंसारी को अमन साहू गैंग से निकाला
रांची: रांची जेल में बंद पतरातू थाना के जयनगर निवासी राजा अंसारी को गैंग से निकाला जा चुका है और इसका आज के बाद गैंग से कोई लेना-देना नहीं है। राजा अंसारी के बारे में मार्केट के छोटे-छोटे व्यापारी एवं जो सही तरीके से अपना व्यापार कर रहे हैं, उनसे गलत तरीके एवं जबरन वसूली की शिकायत मिल रही थी… राजा अंसारी को बारंबार समझाया गया कि ऐसा छिटपुटया रोड छाप काम ना करें, जिसके बावज़ूद राजा अंसारी के आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते मुझे मजबूरन, छोटे व्यापारी एवं अन्य के हित में ये निर्णय लेना पड़ा…” इन शब्दों के साथ कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के बेहद खास मयंक सिंह के नाम के फेसबुक वॉल पर पोस्ट शेयर किया गया है। यह पोस्ट 28 फरवरी 2025 की रात करीब साढ़े दस बजे पोस्ट किया गया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, इस में कितना दम है इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
- Advertisement -