---Advertisement---

अब स्लीपर कोच में भी मिलेगा बेडरोल, जानें कितना देना होगा चार्ज

On: November 30, 2025 3:25 PM
---Advertisement---

Bedroll Facility In Sleeper: रेलवे अब स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों की बड़ी परेशानी दूर करने जा रहा है। अभी तक बेडशीट, कंबल और तकिए की सुविधा केवल एसी कोच में मिलती थी, लेकिन 1 जनवरी 2026 से दक्षिण रेलवे ने स्लीपर कोच में भी ऑन-डिमांड बेडरोल सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को सफर के दौरान भारी बेडरोल साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या है ऑन-डिमांड बेडरोल सर्विस?

इस सुविधा के तहत स्लीपर कोच में सफर कर रहा कोई भी यात्री आवश्यकता अनुसार पैसे देकर बेडशीट, तकिया या पूरा बेडरोल सेट ले सकेगा। बेडरोल पूरी तरह सैनिटाइज्ड और पैक्ड होगा। यात्री इसे ट्रेन स्टाफ से मांग कर ले सकेंगे। चार्ज बेहद कम रखा गया है ताकि हर यात्री इसे आसानी से ले सके।

कितना देना होगा चार्ज?

रेलवे ने दाम ऐसे तय किए हैं कि हर जरूरतमंद यात्री सुविधा ले सके

बेडशीट: 20 रुपये

तकिया + तकिया कवर: 30 रुपये

पूरा सेट (बेडशीट + तकिया + कवर): 50 रुपये

इस तरह कम कीमत में लंबी या रात की यात्रा पहले से काफी अधिक आरामदायक हो जाएगी।

क्यों शुरू की गई यह सुविधा?

स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए बेडरोल सबसे बड़ी चुनौती होती थी, खासकर ठंड के मौसम में। अचानक यात्रा पड़ने पर यात्री अक्सर चादर या कंबल साथ नहीं ले जाते। बेडरोल ले जाने से सामान भारी हो जाता था। खासकर उन यात्रियों के लिए दिक्कत होती थी जिनकी एसी कोच का किराया देने की क्षमता नहीं होती।

2023-24 में NINFRIS स्कीम के तहत हुए पायलट प्रोजेक्ट में यात्रियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इसी सकारात्मक फीडबैक के बाद रेलवे ने इसे स्थायी रूप से लागू करने का निर्णय लिया है।


किन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा? (दक्षिण रेलवे की चुनिंदा ट्रेनें)

शुरुआत दक्षिण भारत से की जा रही है। पहले चरण में यह सुविधाएं निम्न ट्रेनों में उपलब्ध होंगी:

12671/12672 नीलगिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12685/12686 मंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस

16179/16180 मनारगुड़ी एक्सप्रेस

20605/20606 तिरुचेंदूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22651/22652 पालघाट एक्सप्रेस

20681/20682 सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22657/22658 तांबरम–नागरकोइल सुपरफास्ट

12695/12696 तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22639/22640 अलेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

16159/16160 मंगलूरू एक्सप्रेस


यात्रियों को कैसे मिलेगी यह सर्विस?

ट्रेन में TTE/कोच अटेंडेंट या ऑनबोर्ड स्टाफ से रिक्वेस्ट करना होगी। वह यात्री को पैक्ड, साफ-सुथरा बेडरोल तुरंत उपलब्ध कराएंगे। चार्ज यात्रा के दौरान ही जमा किया जाएगा।

स्लीपर कोच का सफर अब होगा और भी आरामदायक

दक्षिण रेलवे का मानना है कि इस नई सुविधा से स्लीपर क्लास में रात की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यात्री कम कीमत में साफ-सुथरा बेडरोल लेकर आराम से सफर कर सकेंगे और भारी सामान ढोने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now