---Advertisement---

झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक भरें फॉर्म, लास्ट डेट आगे बढ़ी

On: October 31, 2025 8:42 PM
---Advertisement---

JET 2025: झारखंड पात्रता परीक्षा (JET-2025) के ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 17 नवंबर की रात 11:45 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने शुक्रवार को इस संबंध में संशोधित अधिसूचना जारी की।

इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय थी, जिसे आयोग ने दूसरी बार आगे बढ़ाया है। आयोग का कहना है कि अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने का अवसर पा सकें।

अधिसूचना के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार या संशोधन करने के लिए पोर्टल 19 से 21 नवंबर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि विज्ञापन की बाकी सभी शर्तें यथावत रहेंगी। बता दें कि JET राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति और पीएचडी नामांकन पात्रता के लिए अनिवार्य परीक्षा है।

आयोग द्वारा समयसीमा बढ़ाए जाने से हजारों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तय नई तिथि तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now